कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा 15 से 27 अक्टूबर के बीच प्रदेश के सभी 75 जिलों की 403 विधानसभाओं में जाएगी। पहले यह यात्रा 13 अक्टूबर से शुरू होनी थी। इस संदेश यात्रा के भी मुद्दे वही हैं जो राहुल गांधी ने किसान यात्रा के दौरान उठाए थे। साथ ही इस यात्रा में स्थानीय मुद्दे भी उठाये जाएंगे।