उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए सभी जनपदों में 75 पर्यवेक्षक लगाये गए है। जो हरियाण, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, हैदराबाद, दिल्ली से होंगे। इनमें कोई एक्स एमपी, सीनियर लीडर और पदाधिकारी होंगे। वहीं जोनल इंचार्ज 7 दिन एक जिले और अगले 7 दिन दूसरे जिले में रहेंगे। यात्रा में 75 बसें लगाई गई हैं। यात्रा के तहत 13 से 17 सीटर गाड़ियां 75 जिलों में चलेंगी। 15 की सुबह सभी गाड़ियां जिला मुख्यालय पर पहुचेंगी।