ब्रेकिंग न्यूज़

मुलायम-मायावती के काले आंसू, काले धन पर विफरे सपा,बसपा आैर कांग्रेसी

1 of 4
मुलायम-मायावती के काले आंसू, काले धन पर विफरे सपा,बसपा आैर कांग्रेसी

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

विजय शंकर पंकज (यूरिड मीडिया)

गरीब-किसान का नाम लेकर आंसू पोछ रहे भ्रष्ट नेता


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ घंटे पहले ही झांसी की रैली में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने पौने दो लाख करोड़ रूपये की काली कमायी की परन्तु वर्तमान समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वादों के बाद भी इस भ्रष्टाचार की कोई जांच नही करायी। कारण साफ है कि भ्रष्टाचार के मामले में बसपा-सपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। सपा-बसपा नेता भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे की मदद करते है। कुछ इसी तरह का मामला में केन्द्र की कांग्रेस शासित यूपीए सरकार की भी थी जिसे 10 वर्षो तक सपा-बसपा ने समर्थन दिया। अब यही कारण है कि 500 आैर 1000 के नोट बंद किये जाने से घबड़ाये राजनेताओं के बोल एक से ही निकल रहे है जबकि विपक्ष के ही अन्य इमानदार नेता नीतीश कुमार तथा नवीन पटनायक मोदी सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा कर रहे है। कांग्रेस के राहुल गांधी अौर सपा के अखिलेश यादव को काले धन पर लगाम लगाने पर गरीब-किसानों की परेशानी नजर आ रही है। काले धन पर गुरूवार को मुलायम आैर मायावती के बयान से उनकी पीड़ा खुलकर सामने आ गयी। इन नेताओं को अपनी काली कमाई को छिपाने का रास्ता नही दिख रहा है। इस समय में कुछ आैर समय देने की मांग कर ये राजनेता भ्रष्टाचारियों, हवाला कारोबारियों तथा आतंकियों की मदद करने की राह निकालने की कोशिश कर रहे है।