ब्रेकिंग न्यूज़

मुलायम-मायावती के काले आंसू, काले धन पर विफरे सपा,बसपा आैर कांग्रेसी

2 of 4
मुलायम-मायावती के काले आंसू, काले धन पर विफरे सपा,बसपा आैर कांग्रेसी

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

भ्रष्टाचार की राजनीतिक तिकड़ी--

केन्द्र से लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले लगभग 2004 से 2014 के बीच सरकारों ने भ्रष्टाचार के सारे आयाम तोड़ दिये। केन्द्र की यूपीए सरकार ने विश्व विख्यात अर्थशास्त्री आैर ईमानदार मनमोहन सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये। इस सरकार में दर्जनों ऐसे घोटाले सामने आये जिसमें सभी में एक लाख करोड़ से ज्यादा केे घोटाले किये गये। सरकार के मद में डूबी यूपीए सरकार ने उस समय के महानियन्त्रक एवं लेखाकार की रिपोर्ट को भी कूडेदान में डालकर अपनी मनमानी करती रही। कोयला, खनन, ऊर्जा, संचार तथा रक्षा सौदे की दलाली ने मनमोहन की ईमानदारी पर भी सवाल उठाये परन्तु वह मुकदर्शक बन कर आर्थिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे। यह बड़े घोटाले व्यापक पैमाने पर चल रही रहे थे कि सोनिया गांधी के दमाद के भूमि घोटाले से लेकर इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण तथा डीएलएफ के साथ मिलकर रियल स्टेट के घोटाले तथा हेरल्ड के शेयर घोटाले ने देश के सबसे बड़े परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया।