भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान से एक बार एक पाकिस्तानी लड़की ने सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर इरफान ने उस लड़की को शानदार जवाब दिया।
क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि एक बार पाकिस्तान में एक लड़की ने मुझसे ये सवाल किया था कि आप मुसलमान होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इसपर मैंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं भारतीय हूं इसलिए मैं भारत के लिए खेलता हूं।' उन्होंने उस लड़की को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे भारतीय होने पर गर्व है।' इरफान ने यह बात नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन आज, इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर
इरफान का कहना है कि उस लड़की के सवाल पर मुझे बुरा नहीं लगा बल्कि उसकी वो बात मुझे आज भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।
बता दें कि इरफान ने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 1105 रन है, जिसमें 131 चौके और 18 छक्के शामिल है। वहीं वनडे में उन्होंने 1544 रन बनाए हैं, जिसमें 142 चौके और 37 छक्के उनके नाम है।
14th February, 2017