कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- मोदी तो...
2 of
3
युरिड मीडिया डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए दो जवानों पर अब कांग्रेस ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि देश का जब तक फुल टाइम रक्षामंत्री होगा, तभी तो फुल टाइम रणनीति बन पाएगी।
आगे स्लाइड में पढ़ें...एक के बदले 10 सिर...
एक के बदले 10 सिर...
उन्होंने कहा कि जब 2013 में हेमराज का सिर कटा था, सुषमा जी ने कहा, कि एक के बदले 10 सिर लाएंगे। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि 2 के बदले कितने?
आगे स्लाइड में पढ़ें...पुंछ में सोमवार को पाकिस्तानी हमले में...
आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तानी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में पंजाब के रहने वाले नायाब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। पाकिस्तान के सैनिकों ने इस बार भी भारतीय सैनिकों के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। भारत के दो बहादुर जवानों के शव के साथ हुई बर्बरता को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। वहीं शहीदों के परिजन भी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की बेटी ने अपने पिता के सिर के बदले सरकार से एक बड़ी मांग की है।