आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तानी हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में पंजाब के रहने वाले नायाब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए। पाकिस्तान के सैनिकों ने इस बार भी भारतीय सैनिकों के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। भारत के दो बहादुर जवानों के शव के साथ हुई बर्बरता को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। वहीं शहीदों के परिजन भी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बीएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की बेटी ने अपने पिता के सिर के बदले सरकार से एक बड़ी मांग की है।