नसिमुद्दीन ने बनाई नई पार्टी, कहा अब तो बसपा में..
3 of
3
बांदा। राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में मोर्चा संयोजक और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया। पूर्व बसपा मंत्री ने कहा कि बसपा तो अब पूरी तरह डूब गयी। जो बचे-कूचे लोग है पार्टी में, वह भी निकालने की जुगत में है और नए ठिकाने की तलाश में है। आगे स्लाइड में देखे...
उन्होंने कहा कि अलग बुंदेलखंड राज्य बनना ही चाहिए। सिद्दीकी ने यहां कई बड़ी योजनाएं लागू की थीं। इनमें कुछ अधूरी रह गई हैं। केंद्र और राज्य सरकार इन्हें जनहित में जरूर पूरा करा दें।
मंडपम सभागार में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सिद्दीकी ने कहा कि बसपा कांशीराम की देन थी। कांशीराम ने रात-दिन एक करके संगठन खड़ा किया। उनके जाते ही मायावती ने बंटाधार शुरू कर दिया। सिद्दीकी ने कहा कि समय-समय पर वह और बसपा के वरिष्ठ लोगों ने मायावती को आगाह कराया, लेकिन वह नहीं मानीं। आगे स्लाइड में देखे..
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा फिलहाल राजनीतिक संगठन नहीं है, लेकिन यूपी, एमपी, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ में भरपूर समर्थन मिल रहा है। मोर्चा का विस्तार भी होगा। इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा फिलहाल राजनीतिक संगठन नहीं है, लेकिन यूपी, एमपी, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ में भरपूर समर्थन मिल रहा है। मोर्चा का विस्तार भी होगा। इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे है।