ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

2 of 8
यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

समाजवादी पार्टी--

सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी अभी पारिवारिक कलह से उबर भी नही पायी थी कि केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले ने पार्टी को बैक फुट पर ला खड़ा किया। चर्चा थी कि प्रदेश के सबसे बड़े यदुबंशी परिवार की कलह के पीछे काली कमाई के बंटवारे का था। यहां तक कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव पर भ्रष्टाचार करने तथा भूमि कब्जा करने वाले अपराधियों को पनाह देने तक का आरोप लगा दिया। इन सब आरोप-प्रत्यारोपों के बीच नोटबंदी के फैसले ने पिछले पांच माह से चल रही यदुबंशी परिवार की कलह को अचानक विराम लगा दिया जिससे यह मामला तूल पकड़ रहा है कि यह सब कुछ काली कमाई को ही था। वैसे पहले भी अखिलेश मंत्रिमंडल के खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के पीछे यदुबंशी परिवार के एक प्रभावशाली महिला का संरक्षण बताया जाता था।


आगे पढ़ें...सपा सरकार का गुण्डाराज...