ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

7 of 8
यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

अखिलेश की विकास छवि--

राजधानी लखनऊ में मेट्रो चलाकर आैर रिकार्ड समय में आगरा-लखनऊ हाईवे का निर्माण कराकर अखिलेश यादव ने अपनी विकास की छवि बरकरार रखी है परन्तु यह मामला शहरों तक ही सीमित होकर रह गया है। इसमें भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के पीछे की कहानी कुछ आैर ही कहती है। चर्चा है कि इस हाईवे के किनारे की महंगी जमीनें यादवी परिवार के बीच ही सिमटकर रह गयी है। प्रदेश में तमाम दावों के बाद भी सड़कों आैर नहरों की हालत अत्यन्त खराब है। आवासीय संस्थाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास का काम इटावा आैर सैफई तक सिमट कर रह गया है। विकास में क्षेत्रीय अंसतुलन की स्थिति पैदा हो गयी है। पूर्वाचल एवं बुन्देलखंड पूरी तरह पिछड़ता जा रहा है।


आगे पढ़ें...यदुबंश की कलह ने साख खोयी...