ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

6 of 8
यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

अखिलेश की यादवी छवि--

मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव से भी आगे बढ़कर अपनी यादवी छवि को प्रगाढ़ किया है। मुलायम सिंह यादव वर्ष 1989 में मुख्यमंत्री बनने पर पुलिस भर्ती में यादव युवकों को प्रश्रय देकर यादवी मुखिया बने थे परन्तु उनके बेटे अखिलेश ने साढ़े चार वर्ष में हर भर्ती में 60 से 70 प्रतिशत यादवी युवाओं को तरजीह देकर आैर सरकारी महत्वपूर्ण पदों पर यादव अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर यादव साम्राज्य को जो परवान चढ़ाया, उसका परिणाम यह है कि आज प्रदेश का यादव युवा अखिलेश के समर्थन को लेकर पागलपन की सीमा तक पहुंच जाता है। वैसे वर्ष 2012 में अखिलेश की बेदाग छवि आैर विदेश की तकनीकी शिक्षा का आम युवकों पर प्रभाव पड़ा था आैर उसके समर्थक के पीछे यह मंशा थी कि अखिलेश जैसा युवा जातीय राजनीति से उपर उठकर सर्व समाज एवं राज्य के विकास को तरजीह देगा। इस राजनीति समीकरण में अखिलेश की सबको लेकर साथ चलने की छवि प्रभावित हुई है आैर अन्य जातियों के युवकों का विश्वास टूटा है जिसका चुनाव में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।


आगे पढ़ें... अखिलेश की विकास छवि--