ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

3 of 8
यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

सपा सरकार का गुण्डाराज... 

सरकार के खिलाफ कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने, सपाई कार्यकर्ताओं की राज्य में चल रही गुन्डागर्दी तथा जमीन कब्जाने की घटनाओं ने पुरानी गुण्डा सरकार की छवि बना दी है। वैसे तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार विकास के दावे के साथ ही सभी चुनावी वादे पूरे करने की भी घोषणा कर रहे है परन्तु साढ़े चार वर्ष कानून-व्यवस्था आैर गुण्डागर्दी के आरोपों से मुक्त नही हो पाये। अखिलेश सरकार पर यह आरोप विपक्ष से ज्यादा उनके पिता तथा सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ज्यादातर सार्वजनिक सभाओं में करते रहे। मुलायम सिंह प्रदेश की राजनीति के वह नेता है जिनकी सरकार के खिलाफ 2007 में खराब कानून-व्यवस्था के आरोपों से ही बसपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी।


आगे पढ़ें...वादे पूरे होने के झूठे दावे...