ब्रेकिंग न्यूज़

मायावती का सपाई प्रेम, हताशा की झलक- स्टेट गेस्ट हाउस कांड की सिहरन अभी बाकी है

9 of 9
मायावती का सपाई प्रेम, हताशा की झलक- स्टेट गेस्ट हाउस कांड की सिहरन अभी बाकी है

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

सर्वाधिक अत्याचार की घटनाएं वर्ष... 

जानकार यह और भी आश्चर्य होगा कि दलितों के खिलाफ सर्वाधिक अत्याचार की घटनाएं वर्ष २०१२ से २०१६ के बीच यूपी में ही हुए। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकणों के अनुसार इस अवधि में यूपी में दलित अत्याचार एवं उत्पीड़न की ३९७२६ मामले दर्ज हुए। इसमे ज्यादातर मामले यादव एवं मुस्लिम बहुल इलाके में ही हुए। पश्चिमी यूपी के कई दंगों के पीछे दलित लड़कियों को छेड़ने के साथ ही उन्हें भगाकर दूसरे वर्ग के लडïकों द्वारा शादी करना था। इन घटनाओं पर तत्कालीन सपा सरकार ने कार्रवाइ न कर अपराधियों को बचाने का ही प्रयास किया गया। इसके बाद भी बसपा नेतृत्व कभी पीडिïत दलितों को सहानुभूति दिखाने तक नही गया। दलित उत्पीडïन की घटनाओं में यूपी के बाद बिहार एवं राजस्थान का नंबर है। यूपी में दलित उत्पीडïन के जहां ज्यादा घटनाएं हु़ई उसमें एटा, मैनपुरी, बदांयू, बुन्दशहर, रामपुर, आगरा, इटावा, मेरठ, आजमगढï, इलाहाबाद,अम्बेडकरनगर तथा फैजाबाद रहा।

देश और दुनिया की बाकी खबरों के लिए आप पढ़ते रहिए Uridmediagroup.com